रातू । थाना क्षेत्र के सिमलिया पंचायत की मुखिया फुलमनी देवी के पुत्र शुभम कक्षप (22) ने अपने हीं सौतली मां शशि तिर्की उर्फ सोनम की हत्या कर दी और हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए शव को बेड़ो थाना क्षेत्र के खतरी खटगां गांव स्थित घने जंगल में फेंक दिया. घटना के बाद परिवार वालों ने हत्या के राज को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में बुधवार की सुबह हत्यारा शुभम स्वयं रातू थाना में आकर आत्म समर्पण कर लिया एवं रातू थाना प्रभारी को अपने गुनाहों की जानकारी दी.
