झारखंड में 4 दिन बाद पड़ेगी हाड़तोड़ सर्दी! कोहरा-पाला के डबल अटैक से लोग परेशान

News Ranchi Mail
0

                                                                               


पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से अब मैदानी इलाके सर्दी से कांपने लगे हैं. झारखंड इन दिनों बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ दिखाई दे रहा है. यहां ठंडी हवाओं की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी तो यह शुरूआत है. आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि झारखंड में अगले 24 घंटे में तो न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इससे लोगों को सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा.

मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों बाद कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरा झारखंड इस वक्त शीतलहर की चपेट में है. झारखंड में खासतौर पर सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कल यानी 10 दिसंबर से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. इतना ही नहीं बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी है.

अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान

बोकारो में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां शहर का तापमान गिरने के चलते सबसे ज्यादा ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का सहारा ले रहे है. ठंड के कारण शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. ठंड के चलते गांव की बात तो छोड़ ही दीजिए अब शहरों में भी समय से पहले दुकानदार दुकान बंद कर दे रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग खुद अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का जुगत लगाते हुए देखे जा सकते है. लोगो का कहना है कि कड़ाके की ठंड है ऐसे में कंबल सहित उचित व्यवस्था होनी चाहिए़.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !