रांची, गुमला, खूंटी समेत तमाम जिलों के तापमान में भारी गिरावट, ठिठुरने को मजबूर हुए लोग!

News Ranchi Mail
0

                                                                           


 

झारखंड बीते कुछ दिनों से प्रचंड सर्दी की आगोश में हैं और राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. शीतलहर के बीच कोहरा-पाला ने गलन को काफी बढ़ा दिया है. इस बीच राहत की बात यह है कि राज्य में कहीं बर्फीली हवाएं नहीं चली. कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वहीं कई उड़ानों को भी रद्द किया गया है. सर्दीली हवाओं के चलते तापमान में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसकी वजह से लोगों को भयंकर वाली सर्दी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज (मंगलवार, 16 दिसंबर) को प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धुंध छटने की आशंका है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 7.1 डिग्री सेल्सियस वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रांची का मौसम भी सर्द रहा. यहां का उच्चतम तापमान 0.6 डिग्री घटकर 24.4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 10.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. कोहरे की वजह से पलामू जिले के डालटनगंज में दृश्यता घटकर 300 मीटर दर्ज की गई. वहीं रांची और जमशेदपुर में विजिबिलिटी क्रमशः 700 और 800 मीटर रही.

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट में आज खासतौर पर गुमला, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ और गढ़वा जिले में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सर्दी से बचाव की सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा कि लोग गरम कपड़े पहनकर रखें और सुबह-शाम के वक्त बेवजह घर से बाहर जाने से बचें. बर्फीली ठंडी हवाओं को बिल्कुल हल्के में न लें. सुबह-शाम की गलन जानलेवा हो सकती है.

    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !