बिना राजनीतिक बैकग्राउंड के युवाओं को कांग्रेस से जुड़ने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है. टैलेंट हंट के जरिए पार्टी दमदार प्रवक्ता ढूंढ रही है. पैनल में आईसीसी स्पोक्सपर्सन हामिद हसन, झारखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर शाह देव, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह मौजूद रहेंगे. इसके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता किशोर शाह देव ने बताया कि हंट में सफल हुए व्यक्ति को पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी जाएगी. बता दें कि झारखण्ड के 8 जोन में टैलेंट हंट की शुरुआत आज (18 दिसंबर) से हुई है.
मीडिया टैलेंट हंट की शुरुआत
बता दें कि एक महीने पहले झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 'मीडिया टैलेंट हंट' से जुड़ा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाए जा रहे इस 'टैलेंट हंट' के जरिए झारखंड में प्रदेश स्तरीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए पूरे झारखंड को 7 जोन में बांटा गया है, जिसमें पलामू, कोल्हान, देवघर-दुमका-जामताड़ा, साहेबगंज-गोड्डा-पाकुड़, रामगढ़-चतरा-कोडरमा-हजारीबाग, बोकारो-धनबाद-गिरिडीह और दक्षिणी छोटा नागपुर के जिले शामिल हैं.
किस चीज को दी जा रही प्राथमिकता
'टैलेंट हंट' के जरिए प्रवक्ताओं के चयन में वैचारिक प्रतिबद्धता, राजनीतिक समझ, भाषा कौशल, इतिहास का ज्ञान और मीडिया में सहज उपस्थिति को प्राथमिकता दी जाएगी. केशव महतो कमलेश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओं की पहचान करना है जो देश के संविधान, संस्कृति और राजनीति की गहरी समझ रखता हो.
पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी
वही, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इसे लेकर कहा था कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और इसमें गैर सरकारी संगठनों, मीडिया जगत के लोगों और आम नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने बताया कि संविधान, प्रस्तावना, देश की संस्कृति और राजनीति की समझ रखने वाले लोग 'टैलेंट हंट' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता बन सकते हैं. इस कार्यक्रम में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी.
.jpg)