पश्चिम चंपारण के बगहा से बड़ी खबर आ रही है. यहां ADSO प्रशांत पांडे के साथ रामनगर MO मोनिका कुमारी के नेतृत्व में तौलहा पंचायत स्थित पैक्स अध्यक्ष राजेश जायसवाल के गोदाम पर सघन छापेमारी की गई. प्रशासन की छापेमारी लगभग 4 घंटे तक चली. छापेमारी में पता चला कि पैक्स अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने घर में ही अवैध गोदाम बना रखा था, जिसे अधिकारियों ने सील कर दिया है. इस अवैध गोदाम में लगभग 40 बोरी सरकारी राशन मिलने से अधिकारियों के होश उड़ गए. गोदाम में करीब 40 बोरी चावल रखा था, जो भारतीय खाद्य निगम का बताया जा रहा है.लिहाजा, एमओ के नेतृत्व में वरिय अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है.
प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि कालाबाजारी करने के लिए यहां चावल का स्टॉक रखा गया था. ग्रामीण द्वारा बताया गया है कि डीलर अपने उपभोक्ताओं से राशन कटौती करता है और सरकारी राशन का कालाबाजारी किया करता है. प्रशासन की टीम अब गहन पूछताछ करके आगे की कार्रवाई में जुटी है. बता दें कि खाद्य आपूर्ति विभाग में लम्बे समय से गरीबों का हक अमीर डकार रहे हैं. वहीं पीडीएस दुकानदार व डीलर के साथ साथ अब पैक्स अध्यक्ष भी राशन की कालाबाज़ारी में संलिप्त पाए गए हैं, जिसके बाद गड़बड़ सिस्टम की पोल खुल गईं है.
यही वजह है कि प्रशासन की छापेमारी से अवैध कारोबारियों समेत डिलरों और पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप मचा है. गौरतलब है कि पश्चिम चम्पारण के नवागत जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिले के तमाम अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, क्योंकि जो भी अधिकारी या सरकारी कर्मचारी ड्यूटी से गायब या लापरवाही करते पकड़ा जाएगा, उसके वेतन बंद करके विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीएम धर्मेंद्र कुमार के इस आदेश के बाद पीडीएस सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में जिले के रामनगर में ADSO और MO ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है.