2 मोबाइल से 5 हजार लोगों को बनाया शिकार, अकेले यासिर अराफात ने तो जामताड़ा मॉडल को फेल कर दिया!

News Ranchi Mail
0

                                                                               


जब भी साइबर क्राइम का जिक्र होता है तो तुरंत आपके जेहन में झारखंड के जामताड़ा का नाम आ जाता है. मगर, अब साइबर क्राइम की दुनिया से बेहद खतरनाक और नया ठग सामने आया है. यह इतना खतरनाक है कि गेम खेलने के दौरान आइडी हैक कर लेता है. जी हां, एकदम सही पढ़ रहे हैं. दरअसल, बिहार के पूर्णिया जिले यासिर अराफात नाम का एक साइबर अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है.

यासिर अराफात पर आरोप है कि वह Kiracric नाम के फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए लोगों से ठगी करता है. इस ऐप के जरिए लोगों को बड़े इनाम और गेमिंग के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करता था. पूर्णिया पुलिस ने साइबर फ्रॉड का खुलासा कर दिया. साथ ही मुख्य आरोपी यासिर अराफात को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस ने 3 जून को दर्ज की गई एक शिकायत के बाद ये कार्रवाई की है. पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई गई, उसमें कोलकाता निवासी अभिषेक कुमार चौबे से 15 लाख रुपए की ठगी की गई थी. शिकायत में Kiracric एप के जरिए से सीमांचल ट्रेंडिंग नाम UPI ID से किया गया था. पुलिस ने जांच में पाया कि यह पूरा रैकेट यासिर अराफात नाम का शख्स चला रहा है.  

पुलिस ने जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी यासिर अराफात खुद को एक वैध व्यापारी बताकर काउंटर चला रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और ठगी में यूज किए गए दो नंबर - 9852486646 और 9431845730 जब्त किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी यासिर अराफात ने बताया कि Kiracric ऐप के जरिए से अब तक 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है. पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम पोर्टल पर Kiracric ऐप से जुड़ी 5000 से अधिक शिकायत दर्ज किया गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !