मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही सोनम सवालों के घेरे में है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन इस मर्डर मिस्ट्री सुलझाना अभी बाकी है. ऐसे में गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम को पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया गया है. बताया जा रहा है कि वहां उसे पूछताछ के लिए रखा गया है. सोनम को गाजीपुर से फुलवारी शरीफ लाने के दौरान उससे लगातार लोकेशन भी पूछे जा रहे थे. इस बीच में सोनम को खाने के लिए भी पूछा गया, लेकिन सोनम ने मना कर दिया.
इस दौरान मेघालय पुलिस के अलावा यूपी पुलिस और बिहार पुलिस भी साथ में थी. हालांकि बिहार के गाड़ी के नंबर से उसे पटना के फुलवारी शरीफ लाया गया है. फिलहाल उसे यहीं रखा गया है. अब इसके आगे पुलिस क्या कार्रवाई करती है, इसको लेकर पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं बताया है. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल उसे पुलिस हिरासत में ही रखा गया है और अभी आराम करने के लिए कहा गया है. सोनम को पटना लाने वाले ड्राइवर ने बताया कि उनसे लोकेशन पूछा जा रहा था. यहां लाने के दौरान सोनम और उसके साथ मेघालय के चार पुलिस वाले भी थे.
दरअसल, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शादी के बाद हनीमून मानने इंदौर से शिलांग निकले थे. इसी दौरान वे बिहार भी आए थे. हालांकि, बीते 2 जून को मेघालय में राजा की लाश मिली थी. आरोप है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था. माना जा रहा है कि इस हत्या पीछे सोनम और उसके आशिक का हाथ है. मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी. मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि सोनम पर अपने पति की हत्या में शामिल होने का शक है.