गोपालगंज में 16 साल की नाबालिग गर्भवती लड़की का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. नाबालिग का शव घर से महज कुछ ही दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा हुआ था. लड़की की गला दबाकर बेरहमी से हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. एफएसएल टीम की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव की है. मृतका सुभाष साह की पुत्री सनम कुमारी बतायी गयी है.
परिजनों ने बताया कि बच्ची रविवार की रात खाना खाने के बाद घर से गायब थी. जिसकी वो तलाश कर रहे थे. इसी दौरान देर रात लड़की का शव एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला. शव को देखने के लिए लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जादोपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में गन्ने के खेत से एक लड़की का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लड़की के गले पर निशान पाया गया है और वह सात महीने की गर्भवती बतायी गयी है. हत्या की आशंका नाबालिग के गर्भवती होने की वजह बतायी जा रही है. हालांकि, परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.