झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए स्पेशल 126 चिकित्सकों को नियुक्त किया जा रहा है, जो अपने मन चाहे पैकेज पर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को संभालेंगे. यह ऐसे चिकित्सक हैं जिसमें से कई दूसरे राज्य में ज्यादा पैकेज पर काम कर रहे थे, लेकिन झारखंड सरकार ने राज्य के चिकित्सकों को वापस राज्य की सेवा में लगाने का निर्णय लिया है, इसलिए अच्छे पैकेज के साथ नियुक्ति दी जा रही है.
झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को चिकित्सकों की एक ऐसे स्पेशल 126 की टीम मिली है, जो सिर्फ सामान्य चिकित्सक ही नहीं बल्कि अलग अलग विभागों के स्पेशियलिस्ट हैं. अब स्पेशलिस्ट चिकित्सा राज्य के अलग-अलग जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की कवायत में सरकार का साथ देंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि झारखंड में अब तक की यह सबसे बड़ी बहाली है जब स्पेशलिस्ट को बहाल किया गया है. मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि राज्य बने एक लंबा वक्त गुजर गया, लेकिन आज भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है और डॉक्टर झारखंड के बजाय दूसरे राज्यों में सेवा दे रहे हैं.
मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी एक सोच है कि राज्य को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कैसे बेहतर किया जा सके. इसीलिए वैसे चिकित्सक जो दूसरी जगह अपनी सेवा दे रहे थे. उन्हें सरकार का हिस्सा बनाया जा रहा है. वह भी उनके मन मुताबिक पोस्टिंग और मनचाहे सैलरी पर. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
वहीं, नियुक्ति पाए चिकित्सक भी राज्य सरकार कि इस पहल पर सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने सेवा के भाव से ही आने की कवायत की थी, लेकिन पूर्व में सरकार की तरफ से सैलरी भी कम मिलती थी और कहीं दूर दराज इलाके में भेज दिया जाता था. मगर, अब अच्छी सैलरी में सरकार ने उन्हें रखा है और जब सरकार उनके आर्थिक तौर पर भी मदद करने की जिम्मेदारी ले रही है तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह सरकार के कदम से कदम मिलाकर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में अपना योगदान दें.