झारखंड की राजनीति एक बार फिर चर्चाओं में है. इस बार वजह है एक वायरल वीडियो और उस पर शुरू हुई सोशल मीडिया जंग. दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है और अब इस विवाद में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की भी एंट्री हो चुकी है. दरअसल, पिछले दिनों आए एक वीडियो में मंत्री इरफान अंसारी के बेटे क्रिस अंसारी को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए देखा गया. वीडियो में क्रिस के साथ में बॉडीगार्ड और दोस्त नजर आए थे.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर टिप्पणी की और इरफान अंसारी को सलाह दे डाली. इरफान अंसारी ने भी पलटवार किया. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा- 'राजनीतिक लड़ाई में परिवार और बच्चों को टारगेट करना ठीक नहीं. राजनीति गरिमा से होनी चाहिए'
साथ ही उन्होंने भानु प्रताप शाही के पिता के मंत्री कार्यकाल की भी याद दिलाई. वहीं इस पूरे विवाद पर अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की भी प्रतिक्रिया आ चुकी है. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'क्रिस अंसारी का अस्पताल जाना एक बालसुलभ हरकत है, इसे राजनीतिक रंग देना सही नहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर जिस तरह गिर रहा है, वह चिंता का विषय है'. इसके अलावा उन्होंने कहा- 'हमारी राजनीतिक लड़ाई है, लेकिन उसमें बच्चों को घसीटना उचित नहीं है. राजनीति में बच्चों को लाना गलत है, यह सिर्फ एक मासूम हरकत है, इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं'.