बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन अब धीरे-धीरे झारखंड की ओर सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इसका असर 16 जुलाई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिखेगा. इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग केंद्र रांची ने 120 से 200 मिमी तक वर्षा की आशंका जताते हुए कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’, जबकि कुछ अन्य जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. कुछ जिलों में मौसम सामान्य रहने के संकेत भी दिए गए हैं.
आज यानी 14 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पश्चिम जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में भारी बारिश की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई और आने वाले दिनों में गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 200 मिमी तक वर्षा हो सकती है. इसके अलावा लोहरदगा, रांची, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, धनबाद, देवघर और जामताड़ा जिले में 110 मिमी तक वर्षा की संभावना है.
सतर्क रहें
राज्य के कई इलाकों में 3 दिन तक तेज बारिश के चलते भूस्खलन, जलजमाव, आंधी और बिजली गिरने जैसे खतरे भी बने रह सकते हैं. मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को बचाव और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. लोगों को भी गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने, मोबाइल अलर्ट पर नजर रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.