रिम्स झारखंड की रांची राजधानी रांची समेत राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल हैं. जो झारखंड समेत दूसरे राज्यों के मरीजों का भी इलाज करता है. वहीं, झारखंड सरकार अब रिम्स 2 का निर्माण करने जा रही है जिसके लिए नगड़ी में जमीन चिन्हि्त की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों की तरफ से इसका लगातार विरोध भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भरोसा दिलाया है कि रिम्स 2 का जल्द शिलान्यास किया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अस्पताल के लिए बेहद गंभीर हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राजनीति में मैं थोड़ा जिद्दी भी हूं, जो ठान लिया वह करके दिखाता हूं. यह इरफान अंसारी की खासियत है.
रिम्स 2 की जमीन को लेकर कुछ विवाद था उसे विवाद को सॉर्ट आउट किया जा रहा है.
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि जब भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क बन रहा है तो उसमें लाखों लोग विस्थापित हुए हैं, लेकिन रोड बन रहा है, क्योंकि विकास जरूरी है. नगड़ी के मामले में कुछ लोग क्लेम कर रहे हैं कि उनकी जमीन है रिम्स 2 बनेगा तो मरीजों की जान बचेगी लोगों को रोजगार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जब रिम्स 2 बनेगा तो वहां पर विकास हो जाएगा. नौकरी चाहिए, नौकरी मिलेगा, हर विवाद को सुलझा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री काफी गंभीर हैं.
रिम्स 2 एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. मुझे सपोर्ट कीजिए, वह अस्पताल लाइफ लाइन होगा.