इंजीनियरिंग का छात्र बना साइबर अपराधी, मकान मालकिन के साथ किया धोखा, जानिए पूरा मामला

News Ranchi Mail
0

                                                                             


 रांची में एक इंजीनियरिंग का छात्र साइबर अपराधी बन गया. इस छात्र ने पैसों के लिए अपना पूरा करियर दांव पर लगा दिया. दरअसल, 21 वर्षीय अभिषेक कुमार अपने बेहतर भविष्य का सपना लिए बिहार से रांची आकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मगर, पैसे की लालच में यह अपराधी बन गया और अपने मकान मालकिन के अकाउंट से तकरीबन 2 लख रुपए निकासी कर लिए.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपी जिस मकान में रहता था उसकी मकान मालकिन तकनीक में थोड़ी कमजोर थी, इसीलिए जब भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत होती थी, वह अभिषेक को ही कह देती है. अभिषेक उनके घर के सदस्य के जैसा हो गया था और उसे अकाउंट का पासवर्ड भी पता था. एक दिन अभिषेक ने देखा की टेबल पर मकान मालकिन का फोन रखा है फिर क्या तुरंत अभिषेक की नियत डोल गई और उसने मोबाइल से सिम निकाल कर ब्लैक सिम डाल दिया और इस सिम का प्रयोग कर खातों और क्रेडिट कार्ड से यूपीआई बना लिया और उसके बाद सीएसपी संचालकों के स्कैनर में पैसा डालकर उनसे ले लिया.

ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि आरोपी छात्र ने पैसों की लालच में आकर न सिर्फ अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, बल्कि बुजुर्ग महिला का भरोसा भी तोड़ दिया. ऐसी घटना दो सबक लेकर आई एक आरोपी के लिए और एक पीड़ित के लिए. आरोपी के लिए यह सबक है कि थोड़े से पैसे की लालच में कोई अपना करियर ही दांव पर ना लगा दें और पीड़ित महिला के लिए यह सीख है कि जो secured पासवर्ड है या फिर सिक्योर्ड पिन है उस मामले में किसी पर भी भरोसा ना करें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !