झारखंड में लगातार कहर बरपा रहा मानसून, आज इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

News Ranchi Mail
0

                                                                              


 झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. आज यानी मंगलवार, 15 जुलाई 2025 की सुबह से ही राजधानी रांची सहित कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि आज कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं राजधानी रांची समेत कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, 15 जुलाई को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की आशंका जताई गई है. इन परिस्थितियों को देखते हुए इन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है.

रांची समेत कई जिलों में येलो अलर्ट
वहीं रांची, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा में रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इसके तहत लोगों को बिजली गिरने, जलभराव और अन्य संभावित खतरों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

16 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि कल यानी 16 जुलाई 2025 को भी पलामू, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. इन जिलों में भी पहले से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है ताकि प्रशासन और आमजन किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें.

वज्रपात को लेकर भी चेतावनी
विशेष रूप से रांची, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर में वज्रपात और तेज बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों को खुले स्थानों पर न जाने और मौसम से जुड़े अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी है. वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश झारखंड के घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम) में दर्ज की गई, जहां 174.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है और कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक झारखंड में सक्रिय मानसून के बने रहने की संभावना जताई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !