रांची: झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति ने उनके नियुक्ति वारंट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का तबादला त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किया गया है. इस संबंध में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस महत्वपूर्ण नियुक्ति की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से साझा की. उन्होंने बताया कि भारत के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने देश के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से यह नियुक्ति और तबादले किए हैं.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की शिक्षा शिमला से हुई है. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया था. लंबी कानूनी सेवा के बाद वर्ष 2014 में उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और उसी वर्ष वे स्थायी न्यायाधीश बन गए. अब उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.