राज्य स्तरीय सिलंबम प्रशिक्षण शिविर संपन्न

News Ranchi Mail
0

                                                  


झारखंड राज्य सिलंबम खेल संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय सिलंबम प्रशिक्षण शिविर व जज रेफरी सेमिनार का आयोजन हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव रांची में किया गया। जिसमें लगभग झारखंड के  सभी जिलों से खिलाड़ी पार्टिसिपेट किए है यह प्रशिक्षण शिविर राज्य सिलंबम संघ के अध्यक्ष राम स्वरूप कुमार व सचिव विनीत कुमार यादव जी के नेतृत्व में आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्तरीय कोचों के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया गया, और जज रेफरी सेमिनार में भी राष्ट्रीय स्तरीय जज रेफरी के द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। जिसका ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि के रूप में अभिलाष साहू सदस्य,झारखंड राज्य आवास बोर्ड , राजन सर झारखंड उपकार्यालय प्रभारी कांग्रेस कमेटी, और प्रदीप साहू अध्यक्ष रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग जी थे, और क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि के रूप में  नवीन प्रसाद साहू थे।

इस प्रशिक्षण शिविर में सभी जिलों से आए हुए कोच व रेफरी के रूप में संदीप कुमार, मोहम्मद इबरार कुरैशी, श्रवण साहू, स्नेहा सलामी बालमुचू, गौस खान, ममता टुडू, सीमा गुंडुआ, अंजली कुमारी,पंकज महतो, नारायण महतो, सोनू कुमार, संजय रजवार, ऐश्वर्या साहू, जयगोविंद सिंह, देवानंद सेठ, कपूर करमली, शीतल अनुपम लकड़ा, कृष्ण कुमार साहू, अरविंद उरांव, वसीम अहमद, रवि यादव, जी मौजूद थे।इस मौके पे नवीन साहू जी ने बच्चों को खेल का महत्व और खेल क्यों खेलना जरूरी है बच्चों को बताते हुए भविष्य में झारखंड राज्य के लिया नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पे भी परचम लहराए ऐसी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !