बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अपराधी विकास कुशवाहा को गोली लगी है. घायल हालत में बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि यहां ईट-भट्ठा पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए थे, जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जिसके पुलिस ने वहां छापा मारा तो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान अपराधी विकाश कुशवाहा के पैर में गोली लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से पिस्टल व 2 कारतूस 2 खोखा बरामद किए हैं. बता दें कि विकास कुशवाहा ज्वेलरी दुकान में लूटकांड में वांछित था.
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त विकास कुशवाहा धर्मपरसा गांव में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की वारदात में शामिल था. पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी. आज (सोमवार, 11 अगस्त) की सुबह-सुबह उसके मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में छिपे होने की खबर मिली थी. इस पर पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने पहुंची. जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में विकास कुशवाहा के पैर में गोली लगी है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर उसकी देखरेख में इलाज कर रहे हैं.
अभियुक्त विकास कुशवाहा, छपरा जिले के सीरिश्तापूर, जनता बाजार गांव का रहने वाला है. उस पर हत्या, लूट, डकैती और अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त गोपालगंज में एक और आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. अब पुलिस उससे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई करेगी.