रांची - दिनांक 4 अगस्त वार्ड नंबर 36 अरगोड़ा पीपर टोली तारा नगर आवासीय परिसर में सक्रीय महिलाओं द्वारा मनभावन सावन सिंधारा समारोह का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न 1 बजे से शुरू हुई जो रात्रि 9 बजे खत्म हुई। मुहल्ले की दर्जनों चयनित नारी शक्तियों ने संयुक्त रूप से काफी धूमधाम से सावन मिलन के शुभ अवसर पर आया सावन झूम के गाना गाते हुए कजरी की गूंज से लुफ्त उठाते सभी उपस्थित समूहों को झूमा कर रख दिया। ज्ञात हो कि पिछले साल भी काफी धूम धाम से सावन सिंधारा मिलन का आयोजन हुआ था। ,इस आयोजन पर मुख्य भूमिका व्यवस्थित तरीके से आवासीय परिसर में रहने वाले सभी परिवारों ने सामूहिक रूप से संयुक्त महिलाओं की समूहों के अगुवाई में सावन मिलन सिंधारा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पुरुष वर्गों ने खान पान पुआ पकवानों, फर्स्ट फूड, सुरुचि भोजन की कमान संभाले हुए थे। जिसमे अनेक सावनी व्यंजनों का संयुक्त रूप से सभी परिवारों ने लुप्थ उठाया और कार्यक्रम की समाप्ति हुआ।