शटर काटकर मोबाइल दुकान से लाखों रुपये व स्मार्टफोन की चोरी, सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लेकर भागे चोर

News Ranchi Mail
0

                                                                            


रांची : राजधानी के तुपुदाना इलाके में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए हैप्पी टेलीकॉम मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने गैस कटर से मोबाइल शॉप का शटर काट दिया और दो लाख रुपये के मोबाइल फोन चार्जर, पार्ट्स और 35000 रुपये नकद ले गए।

मंगलवार देर रात की घटना

चोरी का पूरा मामला रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के दस माइल चौक स्थित हैप्पी टेलीकॉम का है. मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने खरसीदाग ओपी के दस माइल चौक स्थित हैप्पी टेलीकॉम मोबाइल दुकान में गैस कटर से दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मोबाइल दुकान के मालिक को चोरी की जानकारी बुधवार की सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी खरसीदाग ओपी पुलिस को दी।

चोर कैस समेत लाखों के मोबाइल ले गए साथ

हैप्पी टेलीकॉम के मालिक आशिफ अंसारी ने बताया कि चोरों ने स्मार्टफोन, मोबाइल चार्जर, मोबाइल पार्ट्स चुराए हैं, चोर दुकान में रखे सभी स्मार्टफोन और चार्जर, पार्ट्स अपने साथ ले गए हैं, जिनकी कीमत करीब 2,50000 दो लाख पचास हजार रुपये है. आशिफ ने बताया कि कैश काउंटर पर 35000/ हजार रुपये रखे थे, जिसे चोर अपने साथ ले गये।

मामले की जानकारी मिलने के बाद खरसिदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं। सीसीटीवी का मेमोरी कार्ड भी शातिर चोर साथ ले गए। सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. खरसिदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि दुकान से अधिकतर स्मार्टफोन एवं अन्य समान की चोरी की है गयी है. मामले में दुकानदार की ओर से लिखित शिकायत दी गयी है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !