जमीनी विवाद में गैंगरेप केस में फंसा दिया, 50 हजार में महिला भी मान गई, पुलिस खुलासे में और क्या-क्या निकला?

News Ranchi Mail
0

                                                                    


 जमीन और पैसे के लिए लोग क्या-क्या करने लगे हैं, इस खबर को पढ़कर आपको अंदाजा लग जाएगा. कैसे रांची में जमीन विवाद को लेकर लड़की को हथियार बनाकर इस्तेमाल किया गया. इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए खुद पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई. बेडो में हुए फर्जी गैंगरेप मामले में रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा किया गया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस पूरी साजिश का मास्टर माइंड शाबीर खान था और उसने ही इस पूरी घटना की साजिश रची थी.

दूर की साली नसीहा से कराया परिचय
दरअसल, शाबीर ने सद्दाम और उसके 4 सहयोगियों पर गैंगरेप का झूठा केस दर्ज करवाया. इसके लिए शाबीर को मो. नसीम ने अपनी दूर की साली से परिचय कराया, जिसका नाम नसीहा खातून था. गैंगरेप के झूठे मुकदमे को बेडो थाने में दर्ज कराने के लिए नसीहा को 50 हजार रुपए भी बतौर एडवांस दिए गए थे. जिस कारण महिला ने पैसे लेकर पांच युवकों पर फर्जी सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था.

महिला के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
इस झूठे केस को लेकर चांहो थाना में भी पीड़ित पक्ष के द्वारा एक केस दर्ज कराया गया था. जिसमें फर्जी गैंगरेप का केस करने का जिक्र था, जिसके अनुसंधान में पुलिस को सफलता हाथ लगी और मामले में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने नसीहा खातून, साबिर खान, मो. नसीम, इम्तियाज आलम और विक्की खान है.

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा 
दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद आरोपी महिला सहित अपराधी पीड़ित परिवार से रंगदारी की मांग कर रहे थे और न देने पर पूरे परिवार को केस में फसाने की धमकी भी दे रहे थे. बता दें कि चौथी कक्षा पास साबिर खान धौंस जमाने के लिए निजी बॉडी गार्ड भी रखा था. वही, उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं, जिसमें आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है. पुलिस के खुलासे के बाद परिवार ने बड़ी राहत की सास ली है. फर्जी केस के उद्भेदन के बाद रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !