झारखंड इन दिनों भयंकर ठंड से कांप रहा है. बर्फीली हवाएं पूरे राज्य में तांडव मचा रही हैं. वहीं घने कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग अब सारा दिन अलाव के सामने बैठकर गुजार रहे हैं. इस मौसम में मजदूर और किसान की हालात काफी खराब हो रखी है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के मौसम में अभी कोई बड़े बदलाव के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं और शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा. राजधानी रांची, खूंटी, लोहरदगा और लातेहार में घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. इन जिलों में विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर तक रह गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में क्रिसमस तक इसी तरह की स्थिति देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने क्रिसमस तक कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी करते हुए 20, 21 और 22 दिसंबर को कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसकी वजह से आम जनजीवन और यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. बर्फीली हवा की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने आज (शनिवार, 20 दिसंबर) पलामू, गढ़वा, चतरा, रांची, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, खूंटी, कोडरमा, चाईबासा जिले के लोगों को शीतलहर से काफी सावधान रहने का अलर्ट जारी किया है. यहां बर्फीली हवाओं का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है.
पिछले 24 घंटे में लातेहार में 7.7, खूंटी 7.5 , लोहरदगा 8.4 , रांची 9 डिग्री, डाल्टनगंज 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक गरम क्षेत्र चाईबासा रहा, यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रांची के कांके में दर्ज किया गया. सबसे कम विजिबिलिटी डॉल्टनगंज में दर्ज किया गया.
