झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है कि धोनी के शहर के नाम से जाने जाने वाला रांची अब सुशांत मिश्रा और अमित के नाम से भी जाना जायेगा. जी हां, यह एकदम सही बात है. आइपीएल (IPL 2026) में रांची के 2 युवा क्रिकेटरों का जलवा देखने मिल सकता है, , क्योंकि रांची के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को आईपीएल नीलामी में राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) ने 90 लाख रुपए में खरीदा है. वहीं, गेंदबाज अमित कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 30 लाख में अपने साथ जोड़ा है.
दरअसल, झारखंड की धरती से निकले दो होनहार गेंदबाजों ने आईपीएल में अपनी जगह बनाकर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा और दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित कुमार का चयन इस बात का प्रमाण है कि झारखंड अब केवल प्रतिभा ही नहीं, बल्कि निरंतर शानदार प्रदर्शन के दम पर देश के शीर्ष क्रिकेट मंच तक अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है.
अमित कुमार को जानिए
बिहार के सासाराम के रहने वाले अमित कुमार हैं. वह रांची के साईं धुर्वा क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी हैं. अमित कुमार के पिता एक किसान हैं और भाई होमगार्ड हैं. अमित कुमार एक लेग स्पिनर हैं. अमित कुमार मुश्ताक अली ट्राफी में वर्तमान में झारखंड टीम की तरफ से से खेल रहे हैं.
कौन हैं सुशांत मिश्रा, जानिए
सुशांत मिश्रा का जन्म 23 दिसंबर 2000 को रांची में हुआ. उन्हें साल 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट भी शामिल थे. उन्होंने 8 दिसंबर 2021 को 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उन्होंने फरवरी 2022 में रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया, अपने पहले मैच में कुल 6 विकेट लिए. सुशांत को साल 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ किया साइन किया गया था. साल 2024 सीजन के लिए, उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा था और आईपीएल 2026 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 90 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है.
सुशांत एक सामान्य परिवार से आते हैं और उसके संघर्ष की एक लंबी दास्तां है. पिता का सपोर्ट शुरू से ही सुशांत को रहा. हालांकि, सुशांत की मां शुरुआत में नहीं चाहती थी कि सुशांत क्रिकेट खेले बल्कि पढ़ लिखकर कोई मुकाम हासिल करें, लेकिन क्रिकेट के प्रति सुशांत के दिलचस्पी को देखते हुए पूरा परिवार उसके सपने को पूरा करने में जुट गया था और अब बस परिवार की दुआ है कि सुशांत जल्द फ्री ब्लू जर्सी में भी टीम इंडिया के लिए खेले.
