आपकी योजना आपकी सरकार
आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा दिन
रांची ज़िला के सभी प्रखंडों के चयनित पंचायत में लगाया गया शिविर
कुल 6623 आवेदनों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन
शिविर में शामिल हुए जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी
शिविर में सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को रांची जिला के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन निम्न प्रखंड के पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया:-
1. चिलदाग पंचायत, अनगड़ा
2. खुखरा पंचायत, बेड़ो
3. हुमटा पंचायत, बुण्डू
4. सारले पंचायत, बुढ़मू
5. रघुनाथपुर पंचायत, चान्हो
6. कुल्ली पंचायत, ईटकी
7. बाढ़ू एवं उलातु पंचायत, कांके
8. मायापुर पंचायत, खलारी
9. देवगांव पंचायत, लापुंग
10. कैम्बो पंचायत, माण्डर
11. बालालौंग पंचायत, नगड़ी
12. आरा पंचायत, नामकुम
13. ईरबा पंचायत, ओरमांझी
14. सताकी पंचायत, राहे
15. बाजपुर पंचायत, रातु
16. बंसारूली पंचायत, सिल्ली
17. बारेंदा पंचायत, सोनाहातु
18. बीरगांव पंचायत, तमाड़
17162 प्राप्त हुए, 6623 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 17162 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 6623 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, शेष 10513 आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है, जबकि 26 आवेदन अस्वीकृत किए गए।


.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)