बिहार की महागठबंधन सरकार में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. सुशासन बाबू के राज में अब वीआईपी लोग भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के छपरा जिले से है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई गांव की है. मृतक की पहचान बीजेपी कार्य समिति के उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गर्मी और उमस से परेशान मनोज कुमार ठाकुर अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे.देररात तकरीबन 2 बजे गोली चलने की आवाज पर परिवार के लोग बाहर निकले तो मनोज कुमार को खून से लथपथ देखा. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने उनके सिर में चार गोलियां मारी थीं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. गोली मारकर अपराधी भी फरार हो गए. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोज कुमार ठाकुर इलाके में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे और किसी से कोई विवाद नहीं था. इस हत्या को राजनीतिक द्वेष से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस तरह से बीजेपी नेता की हत्या से इलाके में जहां काफी दहशत है. वही स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है.छपरा सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सिसई गांव में मनोज कुमार ठाकुर नामक व्यक्ति की हत्या किए जाने की खबर मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. व्यक्ति के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों की ओर से फिलहाल न आवेदन दिया गया है और न ही बयान दर्ज कराया गया.
