कोडरमा में फल व्यवसायी बबलू मोदी के हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने पत्नी को भेजा जेल

News Ranchi Mail
0

                                                                                                   
 

कोडरमा: 30 अप्रैल की रात कोडरमा के चंदवारा थानाक्षेत्र के पिपराडीह स्टेशन पर बबलू मोदी की मौत का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में बबलू मोदी की पत्नी ज्योति देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 1 मई की सुबह पिपराडीह रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन के बीच में संदिग्ध परिस्थितियों में बबलू मोदी का शव बरामद किया गया था.बबलू मोदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन में पदस्थापित कांस्टेबल आदित्य शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर एसपी प्रवीन पुष्कर की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया और तकरीबन 50 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बबलू मोदी की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या था. शराब के नशे में उसकी पत्नी ने उसे घर मे नही घुसने दिया और नाराज होकर वह पिपराडीह स्टेशन चला गया और वहां ट्रेन के झटके से गिरकर उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि इस घटना से पहले भी दो बार बबलू मोदी तंग आकर आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. उन्होंने बताया कि बबलू मोदी की मौत के बाद से पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी और इस मामले में घटना के बाद उस ट्रैक से गुजरने वाले माल गाड़ी और यात्री ट्रेनों के चालक दल के कई सदस्यों से पूछताछ भी की गई. इसके अलावा घटनास्थल से मिले सबूतो के आधार पर पाया गया कि बबलू मोदी की मौत आत्महत्या है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !