राजधानी पटना पुलिस ने दो शातिर ATM से ठगी की घटना को अंजाम देने वाली छात्राओं को गिरफ्तार किया है. लग्जरियस लाइफ स्टाइल और ऐश करने को लेकर पकड़ में आई छात्राओ ने शार्ट कर्ट रुपये कमाने का तरीका सीख लिया. जिसकी सहायता से वे दर्जनों अपराध की घटना को अंजाम दे चुकी है.
अच्छी दोस्त थी दोनों युवतियां
दरअसल, पकड़ में आई छात्राओं से कंकड़बाग की पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवतियों ने बताया कि दोनों अच्छे दोस्त है. एक कदमकुआं इलाके के सैदपुर तो दूसरी युवती गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लालजी टोला के किराये के मकान में रहती है.