Ranchi: राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि हर रोज करीब 50 लोगों को अपना शिकार बन रहे हैं. कुत्तों के आतंक का मुद्दा झारखंड विधानसभा में मार्च के महीने में उठ चुका है, बावजूद इसके व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में 1304, मई में 1499 और जून में 1546 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है. ये सभी लोग एंटी रैबीज का इंजेक्शन लेने के लिए सदर अस्पताल के डॉग बाइट सेंटर पहुंचे. बता दें कि आवारा कुत्तों को पकड़ने, बंध्याकरण और वैक्सीनेशन की जिम्मेवारी मेसर्स हॉप एंड एनिमल ट्रस्ट को सौंपा गया है.