झारखंड में मानसून और पूर्वी क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रांची में बीती रात भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे लोग भीगते हुए काम पर जाते नजर आए. इसी तरह की स्थिति हजारीबाग, चतरा, खूंटी और लोहरदगा जिलों में भी देखी गई. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, निम्न दबाव और सक्रिय मानसून की वजह से राज्यभर में अच्छी बारिश हो रही है. रांची, रामगढ़ और पूर्वी सिंहभूम जैसे जिलों में रिकॉर्डतोड़ वर्षा दर्ज की गई है, जबकि साहिबगंज और पाकुड़ में सामान्य से लगभग 20% कम बारिश हुई है.
6 छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक, झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इनमें रांची, खूंटी, लोहरदगा और रामगढ़ जिलों में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. वहीं सिमडेगा, गुमला और पश्चिमी सिंहभूम में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. इन तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है, जो संभावित गंभीर मौसम स्थितियों का संकेत देता है.
इन क्षेत्रों में सामान्य से 50% तक अधिक वर्षा होने की संभावना है, जिससे जलभराव, नदियों में जलस्तर बढ़ने और आवागमन में दिक्कतें आ सकती हैं. यही वजह है कि मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है, खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 1 जून से 26 जून तक की वर्षा संबंधी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि झारखंड के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. इन जिलों में सामान्य से 60% तक अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जो मानसून की तीव्र सक्रियता को दर्शाता है.
जिन प्रमुख जिलों में अत्यधिक वर्षा हुई है, उनमें रांची, पलामू, गढ़वा, लातेहार, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो शामिल हैं. लगातार और अधिक बारिश के कारण इन क्षेत्रों में जलभराव, नदियों का जलस्तर बढ़ना और खेती-किसानी में बदलाव जैसे प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य कई जिलों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है, जहां सामान्य से 20% से 30% तक अधिक बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है और अधिक वर्षा की संभावना बनी हुई है. लिहाजा किसानों, यात्रियों और आम लोगों को मौसम के ताजा अपडेट पर नजर रखने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.