बेगूसराय में एक युवक को राजेंद्र पुल स्टेशन पर से फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने अपहरण कर लिया. युवक का अपहण होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. युवक के अपहरण के बाद पुलिस ने एक्शन में आई और घेराबंदी कर छापेमारी करने के दौरान 9 घंटे के अंदर युवक को बरामद कर लिया. साथ ही चार नाबालिग युवक समेत 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, जहानाबाद के रहने वाले युवक को पुल ने पटना जिला के हाथीदह से बरामद कर लिया है. उसे अगवा करने के मामले में चार नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसका खुलासा चकिया थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने किया है.
डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि युवक को राजेंद्र पुल स्टेशन पर से छह की संख्या में अपराधी अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद पुलिस हरकत में आई और 9 घंटे के अंदर अगवा किए गए युवक को बरामद कर लिया गया. बताया जा रहा है कि जहानाबाद के रहने वाले युवक का अपराधियों ने अपहरण करने के बाद उसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपय की मांग की. मगर, पीड़ित के पास पैसा नहीं था. इसके बाद अपराधियों ने उसके पिता के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बंधक बने अंकित से बात कराई और अंकित के अकाउंट पर 46500 रुपये मंगवाया गया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद एक अपराधियों ने अंकित का एटीएम कार्ड लिया और पिन (पासवर्ड) पूछकर एटीएम से जाकर रुपया निकाला. इसी दौरान अंकित के परिजनों ने रात 11 बजे चकिया थाना को फिरौती के लिए अगवा करने की सूचना दी. इसके बाद चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर DIU टीम की मदद से पटना जिले के हाथीदह पेट्रोल पंप के नजदीक से अगवा किए गए युवक को बरामद किया.
डीएसपी ने आगे बताया कि मौके पर से चार नाबालिग समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है. युवक को अगवा कर ले जाया जाने वाला टेम्पो को भी जब्त किया गया. सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि गिरफ्तार छह युवकों में से एक एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट निवासी सौरभ कुमार और चकिया थाना क्षेत्र के कसहा गांव निवासी टेम्पो चालक विकास कुमार है. घटना में शामिल चार नाबालिग को भी हिरासत में गया है.