भागलपुर के जोग्सर थाना इलाके के कोयलाघाट में नगर निगम के कर्मी ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. ससुराल वालों ने पहले संजुला की खूब पिटाई की इसके बाद फंदे पर लटकाने की कोशिश की, फिर पति प्रेमराज ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू महिला के गले मे लगा और वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई है. घायल अवस्था में वह थाना पहुंच गई.
15 मिनट तक महिला को इंतजार करना पड़ा
पुलिस थाना से महिला को सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जेएलएनएमसीएच में महिला को कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा. यहां ऑपरेशन थियेटर में लाने के बाद पता चला लाइट नहीं है, जेनरेटर खराब हो गया है. 15 मिनट तक महिला को इंतजार करना पड़ा.
महिला के घरवालों के पास उसके पति का कई लड़कियों के साथ तस्वीर
बताया जा रहा है कि प्रेमराज के कई लड़कियों से अफेयर है. वह पत्नी से लगातार पैसे की डिमांड करता था, मारपीट करता था. आरोप है कि इसको लेकर विवाद होने पर ननद और सास भी महिला को पिटती थी. महिला के घरवालों के पास उसके पति का कई लड़कियों के साथ तस्वीर है.
पुलिस थाना से महिला को सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जेएलएनएमसीएच में महिला को कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा. यहां ऑपरेशन थियेटर में लाने के बाद पता चला लाइट नहीं है, जेनरेटर खराब हो गया है. 15 मिनट तक महिला को इंतजार करना पड़ा.
महिला के घरवालों के पास उसके पति का कई लड़कियों के साथ तस्वीर
बताया जा रहा है कि प्रेमराज के कई लड़कियों से अफेयर है. वह पत्नी से लगातार पैसे की डिमांड करता था, मारपीट करता था. आरोप है कि इसको लेकर विवाद होने पर ननद और सास भी महिला को पिटती थी. महिला के घरवालों के पास उसके पति का कई लड़कियों के साथ तस्वीर है.
ससुराल वालों ने की फंदे पर लटकाने की कोशिश!
महिला के परिजनों का कहना है कि इस विवाद में संजुला के साथ उसके पति और ससुराल वालों ने मारपीट की फंदे पर लटकाने की कोशिश की, इसके बाद चाकू मार दिया. किसी तरह महिला ने मां और भाई को बुलाया, दोनों जब पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.