चंदन मिश्रा हत्याकांड: 2 FIR, 1 घायल गवाह बना, 5 की संख्या में पहुंचे थे हमलावर, एक था बाहर

News Ranchi Mail
0

                                                                          


बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में 17 जुलाई, 2025 दिन गुरुवार की सुबह हुए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. यह सनसनीखेज वारदात उस समय हुई जब बेउर जेल से पैरोल पर बाहर आए चंदन मिश्रा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के कमरे संख्या-209 में आराम कर रहे चंदन मिश्रा पर पांच की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के वक्त कमरे में चंदन मिश्रा के साथ मौजूद दुर्गेश पाठक भी हमले की चपेट में आ गए. फायरिंग के दौरान एक गोली उनके पैर के अंगूठे में जा लगी, जिससे वह घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्होंने खुद को किसी तरह बचाया और बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी.

इस मामले में पहली एफआईआर मृतक चंदन मिश्रा के पिता मंटू मिश्रा की तरफ से दर्ज कराई गई है. मंटू मिश्रा ने एफआईआर में बलवंत सिंह, मोनू सिंह और तौसीफ बादशाह उर्फ नसीम को नामजद किया है. जबकि तीन अन्य अज्ञात हमलावरों को भी आरोपित बनाया गया है. उन्होंने साफ आरोप लगाया है कि इन सभी ने मिलकर साजिशन चंदन मिश्रा की हत्या की.

दूसरी ओर घायल दुर्गेश पाठक ने भी शास्त्री नगर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह चंदन मिश्रा से मिलने अस्पताल आए थे और बातचीत के दौरान अचानक बदमाशों ने धावा बोल दिया. दुर्गेश ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच थी और वे पूरी तैयारी के साथ आए थे. उन्होंने सीधे कमरे में घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. दुर्गेश ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन एक गोली उनके पैर में लग गई.

घटना के बाद मौके पर शास्त्री नगर थाना की पुलिस और एसडीपीओ-2 पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने अस्पताल परिसर से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

फिलहाल, पुलिस दोनों एफआईआर के आधार पर गंभीरता से जांच में जुटी है और नामजद और अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !