सीतामढ़ी में 17 जुलाई, 2025 गुरुवार की देर शाम गैंगवार में आदित्य सिंह ठाकुर की हत्या कर दी गई. यह घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के नरहा गांव में हुई. बताया जा रहा है कि आदित्य सिंह ठाकुर अपने गांव के सरेह में पुल के समीप कुछ लोगों के साथ बिठा हुआ था, इसी बीच तीन बाइक पर सवार अपराधियों पहुंच और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे जिसके बाद आदित्य की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, हमलावर पड़ोस के गांव का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मृतक आदित्य सिंह ठाकुर का भी अपराधिक इतिहास रहा है, इसके खिलाफ भी थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज थे. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बिहार में हर परिवार खौफ और डर के साए में जी रहें हैं-पप्पू यादव
दूसरी तरफ सीतामढ़ी जिले में ही 12 जुलाई को कारोबारी पुटू खान की हुई हत्या हुई थी. इस घटना के बाद 17 जुलाई, 2025 को सांसद पप्पू यादव इनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. घटना की सारी जानकारियां ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में हर परिवार के लोग खौफ और डर के साए में जी रहें हैं और इसका जिम्मेवार सिर्फ सरकार की सिस्टम है. सिस्टम में शामिल नेता, पदाधिकारी , जमीन, बालू और शराब माफियाओं का नेक्सेस बिहार में चल रहा है और हत्याएं हो रही है.