4 महीने बाद मिला 'कान्हा' का पता, पुलिस ने चोरी की मूर्ति संग 5 बदमाशों को दबोचा

News Ranchi Mail
0

                                                                          


कटिहार: बिहार के कटिहार पुलिस ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति को बरामद किया है. साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 मार्च को पोठिया थाना क्षेत्र के चकलामौला में मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की एक छोटी मूर्ति चोरी के मामले का खुलासा किया है. यह घटना 3 मार्च, 2025 को रात करीब 2 बजकर 42 मिनट पर हुई थी, जब अज्ञात चोरों ने मंदिर में विराजमान भगवान श्रीकृष्ण की छोटी मूर्ति चुरा ली थी. 

अमरेन्द्र माधव, पिता स्व. सदानंद प्रसाद, निवासी चकलामौला, नगर थाना, पोठिया, जिला कटिहार की तरफ से इस मामले में एक लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पोठिया थाना कांड संख्या 14/25 दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02, धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. इस दल को अज्ञात चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था.

गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और स्थानीय ग्रामीणों के साथ संपर्क किया. इसके बाद कटिहार जिले के कई क्षेत्रों और सीमावर्ती जिलों में लगातार सूचना जुटाया और छापेमारी की. इसी दौरान एक संदिग्ध मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी मिली, जिसके सत्यापन के लिए गुप्तचरों को तैनात किया गया. सत्यापन के दौरान संदिग्ध मोबाइल धारक गुलशन कुमार, पिता बेचन शर्मा, निवासी विश्निचक चांदपुर, थाना पोठिया, जिला कटिहार को हिरासत में लिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से ये बरामद सामान

भगवान श्रीकृष्ण की चोरी हुई मूर्ति

3 कटर मशीन (धातु काटने वाली)

1 धातु गलाने एवं जोड़ने वाली मशीन

- 1 इलेक्ट्रिक मशीन (धातु गलाने वाली)

1 बैटरी चार्जर

- 1 ड्रिल मशीन

- 1 ग्राइंडर मशीन

- 5 मोबाइल फोन

गुलशन कुमार ने पूछताछ में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मूर्ति चोरी की बात कबूल की. उसकी निशानदेही पर चोरी हुई मूर्ति को बरामद किया गया है. पुलिस ने गुलशन कुमार के बताए गए उनके पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रमोद साह भी शामिल है, जो स्वर्णकार का व्यवसाय करता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !