बाप का हत्यारा बना बेटा, संपत्ति विवाद में तलवार से हमला कर ले ली पिता की जान

News Ranchi Mail
0

                                                                            


 बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव में हुई 60 वर्षीय अनिल कुमार सिंह आजाद की हत्या कर दी गई है. मृतक के छोटे बेटे डब्लू कुमार के बयान के अनुसार, उनके बड़े भाई बबलू सिंह ने नशे की हालत में तलवार से अपने पिता पर हमला कर हत्या कर दी. यह घटना देर रात की है, जब परिवार घर में सो रहा था. डब्लू कुमार ने बताया कि संपत्ति बंटवारे और रिटायरमेंट के बाद नॉमिनी के नाम को लेकर परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था.

हालांकि, आसपास के लोगों ने पहले विवाद को शांत कराया था, लेकिन रात में बबलू ने अपने पिता अनिल कुमार सिंह आजाद पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. बबलू ने परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे बच गए. इसके बाद बबलू तलवार लहराते हुए भाग गया. मृतक अनिल कुमार सिंह आजाद टीएस कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और एक साल बाद रिटायर होने वाले थे. वे पिछले दो-तीन महीनों से बीमार थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. 

घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी बबलू सिंह की तलाश जारी है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !