गोपाल खेमका हत्याकांड में पहला एनकाउंटर, पुलिस ने हथियार सप्लायर को मार गिराया

News Ranchi Mail
0

                                                                          


 बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करने में जुटी है. शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस हत्याकांड में पहला एनकाउंटर करते हुए हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश को मार गिराया है. देर रात 2.45 बजे पुलिस के साथ मुठभेड़ में हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश विकास उर्फ राजा ढेर हो गया. यह एनकाउंटर पटना सिटी के माल सलामी इलाके में हुआ.

पुलिस के मुताबिक, विकास उर्फ राजा ने ही कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया था. पुलिस को जांच में जब इस बात की जानकारी मिली तो उसे गिरफ्तार करने पहुंची. इस दौरान अपराधी ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, गोली और खोखा बरामद किया है. शव को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि गोपाल खेमका हत्याकांड में यह पहला एनकाउंटर है. बताया जा रहा है कि इस केस में पहले से पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एसआईटी और एसटीएफ की टीम विकास उर्फ राजा को पकड़ने गई थी.

इससे पहले पुलिस ने सोमवार को शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि उमेश यादव ने ही खेमका की गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस के अनुसार, अशोक शाह नाम के व्यक्ति ने खेमका को मारने के लिए उमेश को 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हत्यारे से उमेश यादव के चेहरे का मिलान हो गया है. आईजी जितेंद्र राणा आज यानी मंगलवार (08 जुलाई) की सुबह 11 बजे संवाददाता सम्मेलन करेंगे. उम्मीद है कि पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक शाह की गोपाल खेमका से क्या दुश्मनी थी, उसने क्यों मरवाया, इसके बारे में जानकारी मिलेगी.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !