औरंगाबाद पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने बिक्कू हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी पूजा देवी के प्रेमी कमलेश यादव को गिरफ्तार किया है. पूजा देवी ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर अपने पति बिक्कू की स्कॉर्पियो से बेरहमी से रौंदकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस पहले ही आरोपी पत्नी पूजा देवी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के अनुसार, पूजा देवी और कमलेश यादव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पुलिस का खुलासा
एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि 21 जून, 2025 को बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया नहर के पास एक अज्ञात शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. पुलिस ने जब मामले की गहनता से छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक की पहचान बिक्कू के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि इस जघन्य वारदात को उसकी पत्नी पूजा देवी ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर अंजाम दिया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
ऋषिराज ने बताया कि वारदात के बाद ही पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया था. मगर, पूजा का प्रेमी कमलेश यादव फरार चल रहा था. आरोपी कमलेश यादव को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस और अनुसंधान के आधार पर आखिरकार कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कमलेश यादव ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.