बिहार में क्रिमिनल्स लगातार क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. राज्य की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात एक खौफनाक वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. जब गांधी मैदान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से पूरा बिहार हिल गया है. बताया जा रहा है कि 6 साल पहले उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. चलिए जानते हैं कि कौन थे गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका को जानिए
गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन थे, जो मगध अस्पताल के मालिक थे. माना जाता है कि वह बीजेपी वैचारिक रूप से भी जुड़े थे. छह साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कब हुई वारदात?
पटना में गोपाल खेमका अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपने कार से जैसे उतरे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गांधी मैदान थाना की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की. फिलहाल, घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.