रांची में स्कूल जा रही थी छात्रा, पीछे आए किडनैपर्स और उठा लिया, रामगढ़ में पुलिस ने लड़की को बरामद किया

News Ranchi Mail
0

                                                                                 


 

 रांची में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूल जा रही 9 वर्ष की एक छात्रा को सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर लिया. हालांकि, पुलिस की तत्परता और ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों बाद छात्रा रामगढ़ जिले के कुज्जू में सकुशल बरामद कर ली गई. फिलहाल वह सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज की तरह बुधवार सुबह ई-रिक्शा से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी. सिरमटोली फ्लाईओवर के पास जैसे ही ई-रिक्शा पहुंचा, पीछे से आई एक हुंडई कार ने रिक्शा को टक्कर मारी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार से दो नकाबपोश अपराधी बाहर निकले और उन्होंने दो से तीन राउंड फायरिंग करते हुए छात्रा को जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद अपराधी सुजाता चौक की ओर फरार हो गए. अपहरण में जिस कार का इस्तेमाल किया गया, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर jh 01 fu6874 है, जो प्रारंभिक जांच में गोपाल सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है.

विशेष बात यह रही कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्लेट पर 110 सीसी अंकित था, जो आमतौर पर बाइक के नंबरों में इस्तेमाल होता है. इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों ने योजना के तहत फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग किया था. घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शहर भर में नाकेबंदी कर संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू की. पुलिस की दबिश से घबराकर अपहरणकर्ता छात्रा को कुज्जू इलाके में छोड़कर फरार हो गए. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल और रूट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. मामले को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता भी बढ़ा दी गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !