गिरिडीह: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली हत्या की खबर सामने आई है. सोमवार को नावाडीह गांव में झाड़ियों से एक युवक का सिर कटा शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान नावाडीह पंचायत के अरविंद यादव के 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक आनंद शनिवार रात से अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने रविवार को गावां थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की.
जांच के क्रम में आनंद के चचेरे भाई 38 वर्षीय कमलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आनंद की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या की और शव को गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से आनंद का धड़ बरामद कर लिया. हालांकि शव का सिर अब तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गावां थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ में जुटी है. इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.