सरना धर्म कोड ओबीसी आरक्षण और पेसा कानून को लेकर झारखंड कांग्रेस में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुटी है. जिसके तहत आने वाले दिनों में झारखंड कांग्रेस देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में प्रोटेस्ट करेगी. मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने उल्टे कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण और पेसा कानून की मांग को लेकर कांग्रेस एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार से इन तीन विषयों की मांग की जाएगी. कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कश्यप में स्पष्ट शब्दों में कहा की हम दिल्ली के जंतर मंतर जाकर केंद्र सरकार का टेंटुआ दबाकर अपनी मांगों को मनवाने का काम करेंगे.
कांग्रेस विधायक दल के उपनेता के इस बयान के बाद उसे राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि यह तीनों विषय पर कांग्रेस का सवाल उठाने सिर्फ जनता की नजर में आई वाश क्योंकि यह तीनों मुद्दों के लिए झारखंड की वर्तमान सरकार और कांग्रेस ही जिम्मेदार है.