रोहतास, डेहरी थाना क्षेत्र के तार बंगला इलाके में गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक सरकारी क्वार्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना रोहतास जिला के डेहरी का है. जहां डेहरी थाना के तार बांग्ला इलाके में अपराधियों ने फायरिंग की है। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया है. बताया जाता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ बदमाश अचानक तार बंगला स्थित बिजली विभाग के एक कर्मचारी सुनील कुमार के क्वार्टर पर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। चुकी यह आवास बिजली विभाग के कर्मी सुनील कुमार के नाम पर आवंटित है.
सूचना पर डेहरी के एएसपी अतुलेश झा पुलिस बल के साथ दलबल को लेकर पहुंचे तथा जब छानबीन शुरू की, तो बिजली विभाग के कर्मी के क्वार्टर के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। साथ ही कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। पुलिस में बिजली विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि बिजली कर्मचारी सुनील कुमार के नाम पर यह क्वार्टर आवंटित है. लेकिन वह डालमिया नगर स्थित अपनी निजी आवास पर ही रहता है। वह किसी संवेदक को इस मकान का उपयोग करने के लिए दिया है। पुलिस ने यह से शराब की बोतल तथा अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही पास के सड़क पर गिरे तीन खोखे भी बरामद किए हैं.
पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मौके से खोखा बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने गोली चलने की बात की पुष्टि की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस को पहले सूचना मिली कि एक बिजली विभाग के कर्मी के सरकारी क्वार्टर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है। लेकिन यहां आकर माजरा कुछ और निकला। बताया जाता है कि लगभग चार चक्र गोलियां चली है।