झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार यानी आज दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शुरू हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही 4 अगस्त, दिन सोमवार, 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस सत्र के दौरान 4 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. साथ ही विधायकों के लिए डिजिटल पहचान पत्र बनाने की भी घोषणा की गई है.
दिवंगत विभूतियों को दी गई श्रद्धांजलि
मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, माले विधायक अरूप चटर्जी, जदयू विधायक सरयू राय और विधायक जय राम महतो समेत अन्य सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधायकों के लिए डिजिटल पहचान पत्र
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने घोषणा की कि सभी विधायकों के लिए डिजिटल पहचान पत्र बनाए जाएंगे. उन्होंने सभी सदस्यों से मानसून सत्र के दौरान 7 अगस्त, 2025 तक विधानसभा परिसर में अपनी फोटोग्राफी कराने को कहा है.
जानिए मानसून सत्र का पूरा कार्यक्रम
1 अगस्त 2025: राज्यपाल की सहमति प्राप्त विधेयक सदन के पटल पर रखे गए और दिवंगत विभूतियों को याद किया गया.
4 अगस्त 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.
5 अगस्त 2025: प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी.
6 अगस्त 2025: प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी.
7 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.