पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत गंभीर, राज्यपाल ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

News Ranchi Mail
0

                                                                           


रांची: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें सिर में गंभीर चोट लगने के बाद रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उनके सिर में खून के थक्के जम गए हैं और उनकी स्थिति बेहद चिंताजनक है.

जानकारी के अनुसार, विमल लकड़ा बीते कुछ दिनों से अपने पैतृक गांव, सिमडेगा में ही रह रहे थे. खेत में काम करने के दौरान वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत सिमडेगा सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया.

विमल लकड़ा की स्थिति की जानकारी मिलते ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के क्यूरेस्टा अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना. उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सकों से उनके इलाज की प्रगति के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राज्यपाल ने कहा, “विमल लकड़ा ने अपने खेल से देश और राज्य को गौरवान्वित किया है. पूरे राज्य की जनता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रही है.”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी अस्पताल पहुंचे और विमल लकड़ा से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी के सिर पर चोट लगी है और उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट (खून का थक्का) पाया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी निगरानी कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि "स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और अगले 1-2 दिन में यह तय किया जाएगा कि ऑपरेशन की आवश्यकता है या नहीं." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विमल लकड़ा के इलाज का पूरा खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा और उन्हें हरसंभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !