राँची 24 अगस्त दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एच ई सी कॉलोनी स्थित साइड 5 सेक्टर 2 में श्री श्री सर्वजनीन दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 2 साइड 5 का महावीर मंदिर परिसर में सक्रिय भागीदारी निभाने वालों की बैठक नव युवकों की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिसमें पिछले साल के खर्च आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, उसके बाद इस वर्ष 2025 में पिछले वर्ष से हर स्तर पर मंहगाई एवं पंडाल, लाईटिंग विद्युत सज्जा, साउण्ड सिस्टम,सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुजारी पंडित खर्च, ढआकी , मूर्ति इत्यादि सभी स्तर पर कमों बेस लागत बढ़ने से आवासीय कॉलोनी साइड 5 में रहने वालों सम्मानित परिवारों को स्वेच्छा से अपने स्तर से सहयोग राशि बढ़ाकर देने का अनुरोध किया गया है, और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा सम्पन्न कराने में समिति ने अपने पुराने सक्रिय भूले बिसरे, पूजा से जुड़े पुराने वि आई पी,अति विशिष्ठ लोगों को जोड़ते हुए उनके आर्थिक सहयोग से पूजा के लागत को पूरा करने में जोर दिया है। इस कार्य में समिति के सभी पदाधिकारीगण एवं सक्रिय सदस्यों ने सक्रियता से सभी पुराने लोगों की खोज कर उनसे अनुरोध कर सहयोग लेगी। पूजा पंडाल राज टेंट हाउस सेक्टर 2 साइड 5 मार्केट एच ई सी कॉलोनी बना रहे हैं।
पूजा समिति के सदस्यों की सक्रियता को बढ़ावा देने के लिए हर रविवार को पूजा तैयारी की समीक्षा बैठक की जायेगी।
