झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के छोरिया टोली नागेश्वर एनक्लेव की है. बताया जा रहा है कि मृतका संजुक्ता सिंह ने अपने दो बच्चो के साथ फांसी लगा ली. तीनों की लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच में तलाक केस चल रहा था, जिसके कारण मृतका लंबे समय से अपने दोनों बच्चों के साथ अकेली रहती थी. बताया जा रहा है कि मृतका की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं रहती थी. इससे वह हमेशा डिप्रेशन में रहती थी.
जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति ब्रृजेश कुमार सिंह कल यानी शनिवार (02 अगस्त) को अपने बच्चों के लिए खाने-पीने के कुछ सामान लाया था. बच्चों को आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला और उसके दोनों बच्चों की लाश फंदे से झूल रही थी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. लाश को देखकर लगता है कि आत्महत्या किए हुए दो से तीन बीत चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, मरने वाली मां और उसके बच्चों का संबंध बिहार से था. वे बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे. मृतका घरेलू विवाद के बाद पति से अलग होकर अपने दोनों बच्चों के साथ फ्लैट में रह रही थी. पिछले तीन दिनों से महिला अपने पति का कॉल रिसीव नहीं कर रही थी, जिसके बाद पति ने अनहोनी की आशंका पर जगन्नाथपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस के अनुसार प्रथम दृटया यह मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन मामले की हर पहलू की जांच की रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है.