झारखंड में मानसून की रफ्तार ने जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के छह जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं राजधानी रांची में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना है. राज्य में कुछ क्षेत्रों में अब तक सामान्य से बहुत अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है, तो कुछ जिलों में अब भी बारिश की कमी बनी हुई है.
किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग ने आज गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और रामगढ़ (आंशिक रूप से) में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शनिवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और मौसम की अद्यतन जानकारी पर ध्यान देने की सलाह दी है.
रांची में बारिश जारी
राजधानी रांची में शनिवार को दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3 से 7 अगस्त तक रांची में गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
अब तक की बारिश का आंकड़ा
1 जून 2025 से अब तक रांची में 770.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश 517 मिमी मानी जाती है. इसका मतलब है कि रांची में अब तक 87 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. खूंटी में शुक्रवार को 15 मिमी बारिश हुई, जमशेदपुर और बोकारो में 1-1 मिमी, जबकि सबसे अधिक बारिश धनबाद के पूर्वी टुंडी में 96 मिमी दर्ज की गई.
राज्यभर में बारिश की स्थिति
पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1179.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि रांची में कुल 993.8 मिमी बारिश हो चुकी है. झारखंडभर में अब तक औसतन 49% बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से अच्छी बारिश मानी जा रही है. हालांकि, पाकुड़ और गोड्डा जैसे जिलों में अब भी 16% कम वर्षा हुई है, जिससे यहां की खेती और जल आपूर्ति पर असर पड़ सकता है.
बताते चलें कि झारखंड में मानसून का असर अब पूरी तरह से दिखाई देने लगा है. जहां एक ओर कुछ जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा राहत लेकर आई है, वहीं भारी बारिश की चेतावनी ने प्रशासन और लोगों को सतर्क कर दिया है. मौसम विभाग की सलाह को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को सुरक्षित रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है.