'लेडी टार्जन' को पहले मिला पद्मश्री और अब राष्ट्रपति डिनर पर बुलाया, रांची के रामदास भी होंगे खास मेहमान

News Ranchi Mail
0

                                                                               


रांची: झारखंड की दो शख्सियतों के लिए इस बार 15 अगस्त का दिन बेहद खास होगा. इनमें एक हैं रांची के अनगड़ा प्रखंड निवासी मामूली किसान रामदास बेदिया और दूसरी हैं पूर्वी सिंहभूम की 'लेडी टार्जन' के नाम से मशहूर जमुना टुडू. दोनों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में शाम में होने वाले डिनर में शामिल होने का न्योता मिला है. रामदास बेदिया अनगड़ा प्रखंड के बीसा गांव में रहते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से राशि मिली थी. इसका ईमानदारी से उपयोग करते हुए उन्होंने तय समय से पहले अपना घर बना लिया था. उनकी ईमानदार कोशिश को सरकार ने नोटिस में लिया है और इस उपलब्धि का सम्मान यह होगा कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रपति आवास में होने वाले भोज में खास मेहमानों में से एक होंगे.

बुधवार को जब रामदास बेदिया के घर डाक विभाग के अधिकारी खुद राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक आमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे तो उन्हें सहसा इसपर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने कहा, कभी सोचा भी नहीं था कि अपनी मेहनत और समय पर काम पूरा करने का ऐसा ईनाम मिलेगा. रामदास के गांववाले भी इस खबर से बहुत खुश हैं. हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.

रामदास कहते हैं, "हमने तो बस अपना घर बनाया था. ये तो सोचा ही नहीं था कि दिल्ली से बुलावा आ जाएगा." पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया की रहने वाली जमुना टुडू भी इस बार राष्ट्रपति भवन की मेहमान होंगी. वह पेड़ों को कटने से बचाने के लिए पिछले तीन दशकों से आंदोलन चला रही हैं. इस मुहिम की वजह से लोग उन्हें लेडी टार्जन के नाम से जानते हैं. दो साल पहले उन्हें सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था और अब राष्ट्रपति भवन से खास निमंत्रण आया है. भारतीय डाक विभाग अधिकारी पिछले दिन खुद उनके घर पहुंचे और उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !