Chatra : जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है. बुधवार की देर रात नक्सलियों ने लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में घर के बाहर खड़ी एक ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक इस वारदात को नक्सली कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नक्सलियों ने पहले गाड़ियों के मालिकों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन जब वे उन्हें नहीं मिले, तो गुस्से में आकर नक्सलियों ने दोनों गाड़ियों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और नक्सलियों की तलाश में अभियान तेज कर दिया गया है.