बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटा था अशहर दानिश, तबारक लॉज को बना रखा था अपना ठिकाना

News Ranchi Mail
0

                                                                            


रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम ने बुधवार को रांची के लोअर बाजार इलाके से ISIS से जुड़े संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार कर लिया. आतंकी अशहर दानिश ने शहर के इस्लामनगर स्थित तबारक लॉज को अपना ठिकाना बना रखा था. उसके पास से हथियार, केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दानिश किसी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था. इस बीच दिल्ली पुलिस और एटीएस ने झारखंड के पलामू से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा है. 

ठोस इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद दानिश को दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी. गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश मूल रूप से झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है. काफी समय से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसकी तलाश में थी. उसके खिलाफ दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी.

सूत्रों के अनुसार, तबारक लॉज में छापेमारी के दौरान पुलिस को हथियार और विस्फोटक सामग्री बनाने में उपयोग होने वाले केमिकल मिले हैं. इसके अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिनकी तकनीकी जांच कराई जाएगी. जांच एजेंसियों का मानना है कि दानिश किसी बड़ी साजिश की तैयारी में था.

पिछले साल भी झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी की थी. उस दौरान नौ संदिग्धों को पकड़ा गया था, जिनमें रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. इश्तियाक अहमद भी शामिल था.

ताजा गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि आतंकी संगठन झारखंड को सुरक्षित ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. एजेंसियां अब बरामद सामग्रियों की फॉरेंसिक जांच और आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !