दिल्ली पुलिस के साथ झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की सयुक्त कारवाई की है. रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस कार्रवाई में रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास तबारक लॉज में छापेमारी एक ISIS का संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को गिरफ्तार किया गया है.अन्य दो युवकों से पूछताछ हो रही है.
एटीएस के साथ सेंट्रल आईजी की टीम भी छापेमारी के दौरान मौजूद रहे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड ATS साथ रांची पुलिस की सयुक्त छापेमारी में हथियार, कुछ केमिकल और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना है.
संदिग्ध आतंकी को लेकर पलामू में भी कार्रवाई
दिल्ली की स्पेशल पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के इस्लामगंज से 22 वर्षीय गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सूत्रों की माने तो संदिग्ध गुलशेर आलम का रांची में गिरफ्तार आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी असहर दानिश के साथ कनेक्शन जुड़ा हुआ है. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है. जानकारी के अनुसार आधार पर दिल्ली स्पेशल पुलिस ने संदिग्ध गुलशेर का मोबाइल फोन जब्त किया है. अबतक गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है. पूछताछ जारी है.
